सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में मासूम के साथ दरिंदगी का एक और मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के जलगांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले नाबालिग बच्ची का यौन उत्पीड़न किया और बाद में पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। खास बात है कि अगस्त में ही बदलापुर में २ नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण का मामला सामने आया था।
घटना महाराष्ट्र के जलगांव की है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने सोमवार को बताया है कि १३ साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न हुआ। बाद में उसकी पत्थर मारकर हत्या कर दी गई है। पीड़िता जब घर में अकेली थी, तब आरोपी वहां पहुंचा और उसे लेकर बाहर आ गया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कथित तौर पर बलात्कार के बाद बच्ची की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस इंस्पेक्टर मधुकर साल्वे ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में जांच जारी है। उन्होंने कहा, `१३ साल की एक बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है। हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बच्ची की पत्थर मारकर हत्या कर दी थी। हम इस मामले की अभी जांच कर रहे हैं।’