मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा वॉर्ड अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन

मनपा वॉर्ड अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन

सामना संवाददाता / मुंबई
मानखुर्द में ‘महाराष्ट्र नगर टेनेंट एसोसिएशन’ की तरफ से मनपा के वॉर्ड अधिकारियों के खिलाफ एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों का कहना है कि मनपा प्रशासन लंबित विकास कार्यों को पूरा नहीं कर रहा है। मानखुर्द के महाराष्ट्र नगर इलाके में बड़ी संख्या में झुग्गियां, एमएमआरडीए और म्हाडा की इमारतें हैं और इसी क्षेत्र में मेट्रो कार शेड का काम चल रहा है, लेकिन क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने से स्थानीय लोगों को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। ‘महाराष्ट्र नगर टेनेंट एसोसिएशन’ क्षेत्र में मोरेश्वर चाली में शौचालय को ध्वस्त कर दिया गया है, लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है। मेट्रो कारशेड परियोजना को पानी देने के कारण महाराष्ट्र नगर में कम दबाव में और गंदा पानी आ रहा है। बरसात के मौसम में निचले इलाकों में बड़ी मात्रा में बारिश का पानी जल जमा हो जाता है, जिससे निवासियों को आर्थिक और मानसिक कठिनाई होती है। इस संबंध में समस्याओं के समाधान के लिए एसोसिएशन की ओर से मनपा के पूर्वी विभाग को पत्र भी लिखा गया है, लेकिन उनकी विभिन्न मांगों पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसको लेकर मनपा प्रशासन के खिलाफ महाराष्ट्र नगर टेनेंट संघ खंडोबा मंदिर के पास भूख हड़ताल पर है।

अन्य समाचार