मुख्यपृष्ठनए समाचारठाणे में ‘अग्नि तांडव'! ...जनवरी से मई तक ३७६ जगहों पर लगी...

ठाणे में ‘अग्नि तांडव’! …जनवरी से मई तक ३७६ जगहों पर लगी आग

सामना संवाददाता / ठाणे
ठाणे में पिछले कुछ दिनों में आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। कभी बिजनेस पार्क में तो कभी होटल, फर्नीचर की दुकान, बिल्डिंग आदि सहित अन्य जगहों पर भी आग का तांडव देखने को मिला। हालांकि, गनीमत रही कि इन घटनाओं में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन जनवरी से मई तक देखें तो मनपा की सीमा में आग लगने की ३७६ घटनाएं घट चुकी हैं। वहीं ठाणे शहर में पिछले छह दिनों में आग की १२ घटनाएं हो चुकी हैं। इससे दमकल व आपदा प्रबंधन विभाग पर बोझ बढ़ता जा रहा है। लेकिन ये आग क्यों लग रही है और इसके क्या कारण हैं? यह अभी तक समझ में नहीं आया है।
ठाणे शहर की जनसंख्या पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है। बढ़ रहे शहरीकरण के कारण ठाणे शहर पर दबाव बढ़ रहा है, क्योंकि ठाणे में नए बड़े हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, होटल, बिजनेस हब आ रहे हैं। इससे बिजली की खपत भी बढ़ी है। इन सभी के बीच तापमान में भी तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। पहले फरवरी महीने में और फिर मार्च, अप्रैल और अब मई महीने के शुरुआत से ही ठाणे का तापमान ३५ से ४२ डिग्री के आस-पास है। लोग गर्मी से बचने के लिए एसी, पंखे और बिजली के अन्य उपकरण लगातार चला रहे हैं। लेकिन अपने उपकरणों और वायरिंग की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे शॉर्टसर्किट और आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले महीने में कापुबावडी स्थित ओरियन बिजनेस पार्क में शॉर्टसर्किट के कारण आग लगी थी। यह पांच मंजिला इमारत पूरी तरह से खाक हो गई। मानपाड़ा में एक दिन पहले एक फर्नीचर की दुकान में भी इसी तरह का अग्नि तांडव देखने को मिला। उपवन में एक होटल में भी आग लग गई। इसलिए अगर मई के महीने पर गौर करें तो देखा गया है कि महज छह दिनों में आग लगने की तीन बड़ी घटनाएं हुई हैं। जबकि इन्हीं छह दिनों में आग की कुल १२ घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं।

बढ़ती गर्मी के कारण बढ़ी बिजली की मांग
इस बीच विशेषज्ञों का कहना है कि आग लगने के प्रमुख कारणों में एयर कंडीशनिंग सिस्टम की समय पर सर्विस नहीं होना, बिजली के उपकरणों की समय पर जांच नहीं होना आदि शामिल हैं। अत: ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बिजली के उपकरणों की समय पर सर्विस और मरम्मत कराना जरूरी है। मौजूदा माहौल को देखते हुए बिजली की खपत बढ़ी है। इससे घर में पंखे और एसी का इस्तेमाल भी बढ़ गया है। कहा जाता है कि अगर उनकी सर्विस की उपेक्षा की जाती है तो ऐसी घटनाएं होने की संभावना अधिक होती है।

अन्य समाचार