इस बार मानसून की पहली बारिश में ही मुंबई डूब गई। वह भी सिर्फ कुछ ही घंटों की बारिश में। ऐसे में आम मुंबईकरों को काफी परेशानी हुई। ट्रेनें थम गर्इं। कई रोड डूब गए जिससे सड़क यात्रा प्रभावित हुई। इस पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने ‘घाती’ सरकार की जमकर क्लास ली। विवेक ने मुंबई में भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए ‘एक्स’ पर अंधेरी सबवे के वीडियो को रीपोस्ट कर लिखा, ‘नागरिक संघर्ष करते हैं, मरते हैं, लेकिन आखिर कौन हैं, वे…सिर्फ आंकड़े?’ उन्होंने कहा, ‘सरकार जलजमाव से निपटने का वादा करती है लेकिन सारे सरकारी दावे विफल हैं।’ ऐसे में उनके इस पोस्ट की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।