सामना संवाददाता / नई दिल्ली
नैनीताल की झील के मजे लेने आमतौर पर हर कोई चला ही जाता है। ये एक ऐसी जगह है, जिसका नाम घूमने की लिस्ट में सबसे पहले आता है। वहीं अगर कोई फैमिली नैनीताल घूमने जाए और कभी वापस ही न आ पाए या अचानक से लापता हो जाए तो क्या होगा? ऐसा ही हुआ है यूपी के फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र के मोहल्ला कमला नगर निवासी जो कि एक दवा व्यापारी हैं। वे अपनी पूरी फैमिली के साथ १५ अप्रैल को नैनीताल के लिए अपने आगरा के घर से निकले थे। आगरा के ट्रांसयमुना के श्रीनगर कॉलोनी के रहनेवाले इस पूरे परिवार का अभी तक कोई पता नहीं चला है।
मोबाइल से भी नहीं मिल रहा सुराग
आगरा के रहनेवाले राजेश शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी सीमा शर्मा, छोटी बेटी काव्या, बड़ा बेटा अभिषेक वशिष्ठ, उनकी पत्नी ऊषा और दोनों का एक छोटा बेटा विनायक है। ये सभी लोग १५ अप्रैल को आगरा से नैनीताल के लिए निकले थे लेकिन तभी से पूरा परिवार गायब है। परिवार के गायब होने की रिपोर्ट राजेश शर्मा के छोटे भाई रमाकांत शर्मा ने लिखवाई है। उन्होंने बताया कि २३ अप्रैल तक परिवार ने वापस आने की बात कही थी, लेकिन अभी तक न कोई फोन न कोई खबर है। उनके मोबाइल की लास्ट लोकेशन भी २४ अप्रैल को जयपुर की मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, २३ अप्रैल की शाम रमाकांत शर्मा की बात उनके भतीजे अभिषेक से हुई थी, उन्होंने बताया था कि वे लोग बरेली से निकल गए हैं और देर रात घर पहुंच जाएंगे।
राजेश शर्मा के ससुर जगदीश दीक्षित ने बताया कि २४ अप्रैल को वे आगरा गए थे और अपनी कार को आगरा ही छोड़ गए थे,जिसके बाद टूर-एंड ट्रैवल की गाड़ी बुक करके जयपुर चले गए। इसके बाद सभी के फोन बंद आ रहे हैं। राजेश के ससुर ने बताया कि उनके दामाद ने घर में एक गोदाम बना रखा था जिसमें वो दवाइयां रखते थे। उनकी बेटी काव्या ब्यूटीशियन का कोर्स कर रही थी और बड़ा बेटा अभिषेक दवा के व्यापार में पिता की मदद करता था। राजेश शर्मा के पूरे परिवार के गायब हो जाने से परिवार पुलिस के संपर्क में है और हर संभव कोशिश की जा रही है, जिससे ये पता चल सके की आखिर पूरा परिवार अचानक से कैसे गायब हो गया।