मुंबई। एवेंसिटी स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी, बिजनेस एंड सोसाइटी, प्रâांस के अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी और सहयोग के निदेशक डॉ. लॉरेंट चेबेसियर ने कहा, एआई के दो हिस्से हैं- प्रेडिक्टिव और जेनेरेटिव। प्रेडिक्टिव एआई डेटा पर आधारित गणनाओं से संभावित घटनाओं, जबकि जेनेरेटिव एआई वास्तविक रचनाओं के सृजन में सहायक है। मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग एआई के आधार हैं। विज्ञान से लेकर बिजनेस तक समस्त क्षेत्रों में एआई का उपयोग है, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि वर्तमान में एआई स्किल्ड लोगों का अभाव है। एमओयू को लेकर उन्होंने कहा कि दस्तावेजों पर साइन करने की तुलना में उन्हें मूर्त रूप देना चुनौतीपूर्ण होता है। एआई १९५६ में सबसे पहले डार्टमाउथ काॅन्फ्रेंस में उल्लेखित हुई। चैट जीपीटी, टेबल्यू आदि इसके बेहतरीन उदाहरण हैं।
डॉ. लॉरेंट तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के बीआईसी और आईआईसी एंड एवेंसिटी स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी, बिजनेस एंड सोसाइटी की ओर से न्यू एलटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: द फ्यूचर ऑफ मैनकाइंड एंड करियर मेकिंग इन एआई पर आयोजित गेस्ट लेक्चर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अतिथि व्याखान में एवेंसिटी स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी, बिजनेस एंड सोसाइटी के सीनियर कंट्री मैनेजर प्रो. अमोद भट्ट की भी गरिमामयी मौजूदगी रही। व्याख्यान से पूर्व विदेशी मेहमानों का भारतीय परंपरा के तहत तिलक करके स्वागत किया गया। इस मौके पर मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके व्याख्यान का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस सुअवसर पर विदेशी मेहमानों के संग-संग रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन आदि की भी उपस्थिति रही। डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने सेशन की थीम प्रस्तुत की तो रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। अंत में मेहमानों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। संचालन असिस्टेंट डायरेक्टर एकेडमिक्स श्रीमती नेहा आनंद ने किया। सत्र के दौरान सवाल-जवाब का दौर भी चला। इससे पूर्व इन मेहमानों का एडमिन ब्लॉक पर माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इस मौके पर वीसी प्रो. रघुवीर सिंह की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। बाद में इन अतिथियों ने एडमिन ब्लॉक में कुलाधिपति श्री सुरेश जैन और जीवीसी श्री मनीष जैन से शिष्टाचार के तौर पर मुलाकात भी की। टीएमयू और एवेंसिटी स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी, बिजनेस एंड सोसाइटी के बीच अंतत: एमओयू को मूर्त रूप दिया। गेस्ट लेक्चर के बाद ये मेहमान टीएमयू की पैâकल्टी से भी रू-बरू हुए। अंत में उन्होंने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के भव्य कैंपस का भी अवलोकन किया। डॉ. लॉरेंट चेबसियर और प्रो. अमोद भट्ट ने पत्रकारों से गुफ्तगू भी की।