मुख्यपृष्ठग्लैमरआइला...किम ऑटो में!

आइला…किम ऑटो में!

एक्ट्रेस किम कार्दशियन पहली बार हिंदुस्थान आई हैं और यहां आते ही इस विदेशी एक्ट्रेस पर देसी रंग छाया हुआ है। तभी तो महंगी गाड़ियां छोड़कर किम ने मुंबई की सड़कों पर ऑटो रिक्शा की सवारी की। जी हां…,आपने सही पढ़ा। किम खुलेआम ऑटो में घूमती नजर आईं। माथे पर बिंदी और हाथों में कंगन पहने किम बड़ी खूबसूरत लग रही थीं। किम की बहन ख्लो कार्दशियन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी ऑटो राइड की झलक दिखाई है। ऑटो में बैठ ख्लो ने कहा, `किम और मैं भारत में एक रिक्शा में हैं।’

अन्य समाचार