मुख्यपृष्ठनए समाचारअजय राय का पीएम मोदी को खुला चैलेंज : इस्तीफा देकर काशी...

अजय राय का पीएम मोदी को खुला चैलेंज : इस्तीफा देकर काशी से दोबारा लड़ें चुनाव …यदि वे जीत गए तो राजनीति से ले लूंगा संन्यास

उमेश गुप्ता / वाराणसी
`भाजपा के लोगों ने हमारे नेता राहुल गांधी को जैसे कहा था, वैसे ही मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज देता हूं कि वो आएं और इस्तीफा देकर काशी से दोबारा चुनाव लड़ें। यदि वो जीत जाएंगे तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।’
‘प्रधानमंत्री कल सिर्फ घूमने और इवेंट करने आए थे। उन्होंने पूरे दौरे पर किसी किसान या आम जनता के हित में बात नहीं की।’ कल ये बातें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक प्रेस कॉन्प्रâेंस में कहीं। इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ धाम में आम जनता के प्रवेश के मुद्दे को भी उठाया और अपना बनवाया हुआ पास दिखाकर भी सत्ताधारी दल पर जमकर हमला किया।
अजय राय ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री  वाराणसी आए घूमे-फिरे-इवेंट किया और चले गए। उन्होंने पूरे दौरे के दौरान आम जनता के हित की बात नहीं की। जो किसान बेनीपुर के महेश-पट्टी का मरा है मुन्नी लाल मौर्या, जिसका घर सभास्थल से महज २ किलोमीटर दूर है। उसका नाम भी नहीं लिया, न ही उसके परिजनों से मिले। मेहंदीगंज से दशाश्वमेध घाट तक बस इवेंट हुआ, पुष्प वर्षा हुई। उनका जय जयकार हुआ। दिखावटी आरती की।
प्रदेश में गर्मी से मचे हाहाकार पर अजय राय ने कहा कि प्रदेश में गर्मी से मौत में इजाफा हुआ है। ये मौतें निश्चित ही हीट वेव से हो रही हैं, पर सरकार को मुआवजा न देना पड़े इसलिए उन्हें ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक, शुगर आदि बीमारी दिखा रही हैं। ऐसे में हमारी मांग है कि सरकार एक श्वेत पत्र जारी करे और गर्मी से मरे लोगों के परिजनों को निर्धारित मुआवजा और क्षतिपूर्ति दे।

अन्य समाचार