मुख्यपृष्ठनए समाचार‘सत्ता के लिए असहाय हुए अजीत’ ...जनता है महाआघाड़ी के साथ!...जयंत पाटील...

‘सत्ता के लिए असहाय हुए अजीत’ …जनता है महाआघाड़ी के साथ!…जयंत पाटील का दावा

सामना संवाददाता / मुंबई
राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता के लिए इतना असहाय हो जाना, यह ठीक नहीं है। उन्होंने नगर लोकसभा सीट से राकांपा उम्मीदवार नीलेश लंके के लिए पाथर्डी शहर में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने अजीत पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के लिए असहाय हो जाना अच्छा नहीं है। जयंत पाटील ने कहा, ‘आज कुछ लोग कहते हैं कि वह लोगों के लिए काम करने के लिए सत्ता में शामिल हो रहे हैं, लेकिन सत्ता के लिए ऐसी लाचारी स्वीकार करना अच्छा नहीं है। लोग शरद पवार और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस महाविकास आघाड़ी के साथ मजबूती से खड़े हैं।’
राहुल गांधी मौजूदा स्थिति को बदल सकते हैं
महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को भरोसा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मौजूदा स्थिति को बदल सकते हैं। उन्होंने चुनावी बॉन्ड योजना को भ्रष्टाचार की एक नई व्यवस्था बताया। उन्होंने कहा कि सरकार विज्ञापनों के जरिए सवाल उठा रही है कि कांग्रेस ने पिछले ७० साल में क्या किया? लेकिन देश ७० सालों में किए गए कार्यों के आधार पर इस मुकाम तक पहुंचा है।
जयंत पाटील ने सरकार को पिछले १० सालों में अपनी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए विज्ञापन जारी करने की चुनौती दी। उन्होंने आगे कहा कि नीलेश लंके ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। वह लोगों के बीच लोकप्रिय हैं, क्योंकि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में जबरदस्त काम किया है। मुझे यकीन है कि वह आम लोगों की आवाज को दिल्ली तक ले जाएंगे। बता दें नीलेश लंके का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद सुजय विखे पाटील से है। शरद पवार की पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए ४० स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। प्रचारकों में पार्टी प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले, जयंत पाटील, अनिल देशमुख, जीतेंद्र आव्हाड, रोहित पवार आदि का समावेश है।

अन्य समाचार