मुख्यपृष्ठनए समाचारमेट्रो में बिहारियों को काम देने पर भड़के अजीत पवार! महामेट्रो के...

मेट्रो में बिहारियों को काम देने पर भड़के अजीत पवार! महामेट्रो के सीईओ श्रावण हर्डीकर को लगाई फटकार

सामना संवाददाता / मुंबई
पुणे से चांदनी चौक उड़ान पुल के उद्घाटन समारोह में जाने के लिए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने रुबी हॉल क्लिनिक से वनाज स्टेशन तक मेट्रो से यात्रा की। इस यात्रा के दौरान अजीत पवार ने एक महिला यात्री से सवाल किया, ‘आपने आज तक मेट्रो से कितनी बार यात्रा की है? कहां काम करती हैं?’ दादा के इस सवाल पर महिला यात्री ने कहा कि मैं एक ऑफिस में काम करती हूं। प्रतिदिन आवागमन करती हूं। परंतु दादा मेट्रो स्टेशन पर सर्वाधिक बिहारी काम करते दिखाई दे रहे हैं, ऐसी शिकायत महिला ने अजीत पवार से की। यह सही है क्या?
इस शिकायत के बाद अजीत पवार मेट्रो सीईओ पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि हम किसी भी प्रोजेक्ट में स्थानीय युवाओं को मौका देते हैं। अगर स्थानीय लोगों को मौका नहीं दिया गया तो उनमें गुस्सा देखने को मिलता है। ऐसे शब्दों में अजीत पवार ने महामेट्रो के सीईओ श्रावण हार्डिकर को फटकार लगाई, लेकिन हार्डिकर ने किसी भी तरह का जवाब दादा को नहीं दिया। चांदनी चौक को पुणे शहर का पश्चिमी द्वार कहा जाता है। कई वर्षों तक उस चौराहे पर यात्रियों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता था। यात्रियों को उस ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और संरक्षक मंत्री चंद्रकांत पाटील की उपस्थिति में सड़क और फ्लाई ओवर का उद्घाटन कल संपन्न हुआ।

अन्य समाचार