मुख्यपृष्ठनए समाचारअजीत पवार एक धूर्त राजनेता! ...गिरीश महाजन ‘ये' क्या बोले?

अजीत पवार एक धूर्त राजनेता! …गिरीश महाजन ‘ये’ क्या बोले?

सामना संवाददाता / मुंबई
दिवाली के मौके पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मुलाकात हुई। पिछले हफ्ते भी दोनों की मुलाकात हुई थी, इसके बाद अजीत पवार दिल्ली चले गए। उनके इस दौरे पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं। इस बीच गिरीश महाजन ने अजीत पवार को एक धूर्त राजनेता बताया है।
अजीत पवार के दिल्ली दौरे की राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा हुई। अजीत पवार के दिल्ली दौरे के बाद कल उन्होंने फिर शरद पवार से मुलाकात की। ऐसे में इन मुलाकातों पर चर्चा छिड़ी हुई है। इन सभी घटनाक्रमों के बीच भाजपा नेता गिरीश महाजन ने अजीत पवार को एक धूर्त राजनेता बताया है।
भाजपा नेता और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, ‘उपमुख्यमंत्री अजीत पवार एक धूर्त राजनीतिज्ञ हैं, इसलिए वे इतने सालों से राजनीति में हैं।’ गिरीश महाजन ने कहा कि ‘अजीत पवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है।’ यह देखना अहम होगा कि महाजन के बयान पर अजीत पवार या उनके गुट के नेताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं, यह महत्वपूर्ण है।
गिरीश महाजन ने क्या कहा?
अजीत पवार एक चतुर राजनीतिज्ञ हैं, इसीलिए वे इतने वर्षों तक टिके हुए हैं। अब भी ५४ में से ४२ विधायक उनके साथ हैं, जब वे मोदी के नेतृत्व पर भरोसा करके निकले थे। इसलिए इस बारे में असहमत होने का कोई कारण नहीं है। वह एक धूर्त राजनीतिज्ञ हैं’, ऐसा गिरीश महाजन ने कहा।

अन्य समाचार