मुख्यपृष्ठनए समाचारअजीत पवार के जाने से नहीं लगा था झटका! ...लेकिन हुई थी...

अजीत पवार के जाने से नहीं लगा था झटका! …लेकिन हुई थी बेचैनी…शरद पवार ने किया स्पष्ट

सामना संवाददाता / मुंबई
अजीत पवार के छोड़कर जाने से पार्टी को कोई झटका नहीं लगा था। हालांकि, थोड़ी बेचैनी जरूर महसूस हुई थी। लेकिन ऐसे समय में मजबूती से खड़ा रहना होता है, जो हमने किया। इस तरह का स्पष्ट मत रखते हुए राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि मुझे जनता पर पूरा विश्वास है।
एक साक्षात्कार में शरद पवार ने कहा कि अजीत पवार अकेले नहीं गए, बल्कि २५ से ३० विधायकों को भी साथ ले गए। उन्होंने कहा कि वे जिन विधायकों को अपने साथ ले गए चुनाव में उनके लिए मैंने प्रचार किया था, उन्हें चुनाव में सफलता दिलाने के लिए भाषण भी दिया। उसमें अजीत पवार भी थे। वे सभी चुनकर भी आए। उन्होंने कहा कि इन्हें जिनके खिलाफ चुनाव लड़ाया, अब विधानमंडल में उन्हीं के साथ बैठ गए। यह देखकर बेचैनी हुई। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि भले ही बेचैनी होती हो, फिर भी चिंता नहीं करनी चाहिए, बल्कि मजबूती से खड़ा होना चाहिए। हिम्मत दिखानी होती है। जनता को विश्वास दिलाना होता है। उन्होंने कहा कि जनता समझदार है। किसके साथ जाना है, उसके बारे में वह सोच समझकर पैâसला करती है। इसलिए जनता पर विश्वास रखना चाहिए।

अन्य समाचार