मुख्यपृष्ठनए समाचारशिंदे गुट की प्रभावित वाले जिले में अजीत पवार का अतिक्रमण! राजनीति...

शिंदे गुट की प्रभावित वाले जिले में अजीत पवार का अतिक्रमण! राजनीति गलियारे में चर्चा शुरू

सामना संवाददाता / मुंबई
जब से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से बगावत करके अजीत पवार गुट ‘ईडी’ सरकार में शामिल हुआ है। तब से यह चर्चा हो रही है कि महायुति में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि अजीत पवार के सत्ता में आने से शिंदे गुट नाराज है। साथ ही शिंदे गुट के जो विधायक मंत्री पद पाने का इंतजार कर रहे थे, अब उनका यह सपना चकनाचूर होता दिख रहा है। इसलिए महायुति में अजीत पवार गुट और शिंदे गुट के बीच टकराव दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार एक मंच पर एक साथ आने में बचते नजर आ रहे हैं, जिसका जीता जागता प्रमाण यह है कि पिछले दिनों पुणे में चांदनी चौक पर हुए उड़ान पुल के उद्घाटन में मुख्यमंत्री शिंदे बीमार होने का बहाना बनाकर नहीं गए, वहीं अजीत पवार गत सोमवार की म्हाडा के घरों की निकाली जा रही लॉटरी के कार्यक्रम में सहभागी नहीं हुए। अब राजनीतिक गलियारे में यह भी चर्चा शुरू हो गई है कि अजीत पवार ने शिंदे गुट के प्रभाव वाले जिलों पर अतिक्रमण शुरू कर दिया है। यानी दौरा तेज कर दिया है। इस पर राज्य के उत्पाद शुल्क मंत्री शंभुराज देसाई ने प्रतिक्रिया दी है।

अन्य समाचार