सामना संवाददाता / मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले मुंबई में रोड शो किया था। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार मौजूद नहीं थे। इसलिए चर्चा थी कि अजीत पवार गायब हैं। इसी तरह कहा जा रहा है कि अजीत पवार गुट के नेता छगन भुजबल नाराज हैं। दूसरी तरफ हमारे कार्यकर्ताओं से सुनील तटकरे मेल-मुलाकात कर रहे हैं। इस तरह की चौंकानेवाली जानकारी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने दी है।
मीडिया से बात करते हुए राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि हमने सुना है कि छगन भुजबल परेशान हैं। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पता नहीं और कौन-कौन नाराज हैं। छगन भुजबल की नाराजगी की जहां चर्चा हो रही है, वहीं अब सुनील तटकरे को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील नासिक के जिस होटल में ठहरे हुए थे, वहां अजीत पवार गुट के बड़े नेता सुनिल तटकरे आए थे। इस तरह का दावा किया जा रहा है। यह दावा राकांपा के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख ने किया है। अनिल देशमुख ने कहा कि तटकरे ने हमारे कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। हालांकि, सुनील तटकरे हमारे संपर्क में नहीं हैं। अनिल देशमुख ने यह भी कहा कि अगर वे हमारे संपर्क में भी आते हैं, तो हम उन्हें पार्टी में नहीं लेंगे।