मुख्यपृष्ठनए समाचारअजीत पवार का गद्दार विधायकों पर तंज ... सूट सिलवाकर मंत्री बनने...

अजीत पवार का गद्दार विधायकों पर तंज … सूट सिलवाकर मंत्री बनने वाले कर रहे हैं इंतजार! …लालच में गए थे ‘ईडी’ सरकार के साथ

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता अजीत पवार ने कल नेवासा में आयोजित सार्वजनिक सभा में राज्य की शिंदे-फडणवीस यानी ‘ईडी’ सरकार पर जमकर हमला बोला। अजीत पवार ने शिवसेना के बागी विधायकों, मंत्रिमंडल का विस्तार न करने, राज्य में नई परियोनाएं न आने और शुरू परियोजनाओं पर स्थगन लगाने आदि मुद्दों पर ‘ईडी’ सरकार की जमकर खिंचाई की। राज्य की असंवैधानिक ‘ईडी’ सरकार स्थापित हुए कई महीने बीत गए फिर भी मंत्रिमंडल का विस्तार क्यों नहीं हुआ? ऐसा सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार ने कई विधायकों को मंत्री पद का लालच देकर अपने साथ लिया था, उनमें से कई लोगों ने मंत्री पद की शपथ लेने के लिए सूट भी सिलाए, मन्नतें भी की, अभिषेक किए लेकिन अभी तक उन्हें मंत्री पद नहीं मिले, ऐसा तंज उन्होंने कसा।
सोशल मीडिया पर डिजाइन की चर्चा
एकनाथ शिंदे और शिवसेना के ४० विधायक बागी होकर पार्टी से अलग हो गए। इन विधायकों ने अलग पार्टी बनाई और भाजपा के साथ मिलकर असंवैधानिक सरकार की स्थापना की। एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की तो देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर राज्य का कामकाज शुरू किया। उसके बाद करीब डेढ़ महीने बाद पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, इस मौके पर १८ मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली। परंतु अभी तक मंत्रिमंडल का पूरा विस्तार नहीं हुआ है, इसको लेकर विपक्ष सतत सरकार को घेर रहा है।
‘शिंदे-फडणवीस स्थगिती सरकार’
अजीत पवार ने कहा, ‘राज्य में यह सरकार न सिर्फ असंवैधानिक है बल्कि स्थगिती सरकार भी है। महाविकास आघाड़ी सरकार के दौरान स्वीकृत की गई कई परियोजनाओं को इस सरकार ने स्थगन दिया, साथ ही इस सरकार की वजह से हमने कई बड़े प्रोजेक्ट खो दिए। राज्य की कई परियोजनाएं अन्य राज्य में चली गई हैं। मेरे जिले में आनेवाली १.५ लाख करोड़ से २ लाख करोड़ रुपए की परियोजना गुजरात चली गई, जिससे दो लाख युवाओं को रोजगार मिलता, ऐसा अजीत पवार ने कहा।

अन्य समाचार