– दादा अब लगाएंगे दिल्ली से गुहार
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज महायुति का भविष्य संकट में नजर आ रहा है। अजीत दादा पवार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे से खुश नहीं हैं। वे चाहते हैं कि उन्हें ज्यादा सीटें दी जाएं। इस बात पर अड़े दादा कल महायुति की एक महत्वपूर्ण मीटिंग में नहीं गए। इससे महायुति के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर जारी महाकलह अब बाहर आ गया है। दादा ने चेतावनी दी है कि अगर यहां उनकी बात नहीं सुनी गई तो फिर वे दिल्ली से गुहार लगाएंगे।
गौरतलब है कि अनुमान के अनुसार, विधानसभा चुनाव से पहले महायुति में फूट पड़ने की स्थिति बन गई है। महायुति में मचमच बढ़ गया है और अजीत पवार महायुति में शिंदे और फडणवीस से खासे नाराज बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, सीटों के बंटवारे में कम सीटें मिलने और भाजपा नेताओं द्वारा दबाए जाने से नाराज अजीत पवार अब यहां के भाजपा नेताओं से निराश नजर आने लगे हैं। यही वजह है कि कल भाजपा के प्रदेश प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की अगुवाई में होने वाली बैठक में वे शामिल नहीं हुए। सागर बंगले पर आयोजित बैठक में तमाम नेता उपस्थित थे, लेकिन अजीत पवार यहां नहीं पहुंचे। दादा गुट के सूत्रों का कहना है कि अजीत पवार अब भाजपा प्रदेश नेताओं की शिकायत करने दिल्ली जाएंगे।
महायुति में मचमच बढ़ गई है और अजीत पवार, सीएम शिंदे और डीसीएम फडणवीस से खासे नाराज बताए जा रहे हैं। सीटों के बंटवारे में कम सीटें मिलने और भाजपा नेताओं द्वारा दबाए जाने से वे नाराज हो गए हैं।
दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं ने भी नहीं सुनी बात
तो अलग राह अपना लेगा दादा गुट!
महायुति के भीतर जारी महाकलह अब खुलकर सामने आने लगा है। अजीत दादा पवार प्रदेश भाजपा नेताओं से खासे नाराज हैं। इसलिए अब दादा यहां के भाजपा नेताओं की शिकायत दिल्ली में शीर्ष नेताओं से करनेवाले हैं। उनके गुट के लोगों का कहना है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी हमारी शिकायत नहीं सुनी तो हम अलग राह अपनाने में संकोच नहीं करेंगे।
बता दें कि राज्य में महायुति के बीच अनबन शुरू है। भाजपा व शिंदे गुट के नेता लगातार अजीत पवार पर हमले कर रहे हैं। अब सीट बंटवारे में भी अजीत पवार को समेटने का प्लान भाजपा नेताओं की ओर से किया जा रहा है। ऐसे में नाराज अजीत पवार सीधे अपनी शिकायत लेकर दिल्ली जाने की बात कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो अजीत पवार गुट के प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे भी उनके साथ दिल्ली जाकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अपनी शिकायत उनके सामने रखेंगे। अजीत पवार की नाराजगी को यहीं प्रदेश में निपटाने के लिए भाजपा नेताओं ने भूपेंद्र यादव के साथ बैठक आयोजित की थी, लेकिन अजीत पवार अपनी जिद पर अड़ गए हैं। वे स्थानीय नेताओं से बात करने के पक्ष में नहीं हैं। अजीत पवार अब सीधे दिल्ली में भाजपा नेताओं से शिकायत करेंगे।
भाजपा की दो दिवसीय बैठक
इस बीच विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में मुंबई में भाजपा की एक अहम बैठक आयोजित की गई है। प्रभारी, सह-प्रभारी और महाराष्ट्र कोर कमेटी के साथ चुनाव संचालन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में इस दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया है। २३ व २४ सितंबर को क्षेत्रीय मुख्यालय पर बैठक होगी। ऐसा अनुमान है कि इस बैठक में मुंबई और महाराष्ट्र के उम्मीदवारों का पैâसला किया जाएगा।