मुख्यपृष्ठसमाचारआकांक्षा प्रदेश की टॉप टेन में और कॉलेज की बनी टॉपर...सफलता पर...

आकांक्षा प्रदेश की टॉप टेन में और कॉलेज की बनी टॉपर…सफलता पर प्रधानाचार्य और गांव वालों ने दी बधाई

सामना संवाददाता / भदोही

हाईस्कूल की परीक्षा में भदोही जनपद का परिणाम बेहतर रहा है। बेटियों ने अच्छी-खासी उपलब्धि हासिल की हैं। पंडित राम तवंकल इंटरमीडिट कॉलेज, रोही की छात्रा आकांक्षा पांडेय ने जहां हाईस्कूल परीक्षा में कॉलेज टॉप किया है, वहीं जनपद में दूसरे स्थान के साथ प्रदेश की टॉपटेन में भी है।
कॉलेज और परिजनों के अनुसार, आकांक्षा ने 581/600 अंक यानी 96.83 फीसदी अंक हासिल किया है। बेटी की इस सफलता पर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने जहां बधाई दी है, वहीं परिजन भी बेटी की सफलता पर बेहद खुश हैं। आकांक्षा भदोही जनपद के डीघ विकाखंड के बयांव गांव की निवासी है। पिता श्रीनिवास पांडेय जहां बेटी की सफलता पर खुश हैं, वहीं मां सीमा पांडेय ने कहा है कि यह मेरे लिए गर्व की बात है। बड़े दादा श्रीकांत एवं दादा आत्माराम पांडेय ने पोती की सफलता पर गर्व महसूस कर रहें हैं।
गांव के लोग बेटी आकांक्षा की सफलता पर उसे बधाई दे रहे हैं और खुद मिठाई खिला रहे हैं। आकांक्षा ने बताया कि उसने बड़ी मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई किया। वह इस परिणाम से बहुत खुश हैं। आगे की परीक्षा के लिए और कड़ी मेहनत करना चाहती हैं।

अन्य समाचार