मुख्यपृष्ठनए समाचारपुलिस की गलती से उजड़ा आकाश का जीवन...परिवार ने लगाई न्याय की...

पुलिस की गलती से उजड़ा आकाश का जीवन…परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

सामना सवांददाता  / कल्याण

अभिनेता सैफ अली खान के घर में 15 जनवरी की रात हुई चोरी और हमले के मामले में पुलिस ने जल्दबाजी में आकाश कनोजिया नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, तीन दिन बाद असली आरोपी पकड़े जाने के बाद आकाश को रिहा कर दिया गया। इस दौरान पुलिस की गलती से आकाश का जीवन पूरी तरह से बर्बाद हो गया। उसे नौकरी से निकाल दिया गया, उसकी सगाई टूट गई और इस बदनामी ने उसके और उसके परिवार के जीवन को गहरे संकट में डाल दिया।
आकाश के पिता ने बताया कि उनका बेटा उस दिन कल्याण से अपने गांव छत्तीसगढ़ की यात्रा कर रहा था। पुलिस ने उसे दुर्ग स्टेशन पर हिरासत में लिया और मुंबई लाकर घंटों पूछताछ की। बाद में जब यह साबित हो गया कि आकाश आरोपी नहीं है तो उसे रिहा कर दिया गया, लेकिन इस घटना ने आकाश को मानसिक रूप से तोड़ दिया है। वह अपने परिवार से भी ठीक से बात नहीं करता और बदनामी के कारण वह अकेलेपन और हताशा में जी रहा है।
आकाश के पिता ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना पुष्टि किए उनके बेटे को आरोपी बनाना पुलिस की बड़ी गलती है। उन्होंने मुंबई पुलिस से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और उनके बेटे को न्याय दिलाने की मांग की है। यह घटना पुलिस की लापरवाही का गंभीर उदाहरण है और इसने आकाश और उसके परिवार की जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है। अब सवाल यह है कि क्या पुलिस की गलती से हुए इस नुकसान की भरपाई की जा सकेगी?

अन्य समाचार