मुख्यपृष्ठनए समाचारअखिलेश ने स्मृति ईरानी पर किया हमला कहा 'सिलेंडर वाली सांसद'

अखिलेश ने स्मृति ईरानी पर किया हमला कहा ‘सिलेंडर वाली सांसद’

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। विधायक महाराजी देवी एवं पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पुत्री के विवाह में शामिल होने अमेठी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बिना नाम लिए स्थानीय सांसद व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला किया। संप्रग सरकार में महंगाई को लेकर कभी गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन करनेवाली स्थानीय सांसद अमेठी स्मृति ईरानी पर पूर्व मुख्यमंत्री ने सिलेंडर वाली सांसद बताया। बता दें कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी अमेठी विधानसभा से विधायक हैं।

बेटी सुधा की शादी में शामिल होने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति को सात दिन की पैरोल मिली है। रविवार को सम्पन्न हुई। अखिलेश यादव ने कहा कि नव युगल दंपती को शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। अमेठी अपने नाम से ही जानी जाती है। जो लोग राजनीति में रुचि रखते हैं वे अमेठी को जानते हैं। मैं पहले भी अमेठी आया हूं। आज पुनः मुझे अमेठी आने का मौका मिला। इसलिए मैं जनता को धन्यवाद देता हूं। अखिलेश जिस तरह भाजपा पर बिना चुके हमले करते हैं उससे तय हो चुका है कि यूपी में वही भाजपा को टक्कर देते हैं।
अखिलेश ने बसपा मूल से आये लालजी वर्मा, रामअचल राजभर, स्वामी प्रसाद मौर्य, इंद्रजीत सरोज को तोड़ कर यूपी में बसपा की कमर तोड़ दिया है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के पहले अखिलेश बसपा पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। पिछले दिनों संभल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अकारण बसपा प्रमुख मायावती की प्रसंसा करके अखिलेश की चिंता बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव न सिर्फ अपनी पार्टी की टूट रोकने को लेकर फिक्रमंद हो गये हैं बल्कि बसपा पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी में लग गये हैं।

अन्य समाचार