सामना संवाददाता / लखनऊ
उत्तर प्रदेश में कांवड़ रूट पर मुसलमानों को अपनी दुकान का नेमप्लेट लगाने का आदेश दिया गया है। योगी सरकार के इस पैâसले की चौतरफा आलोचना हो रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इस तरह से समाज में नफरत पैâलाई जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि ऐसा करके सीधे-सीधे मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से में कांवड़ यात्रियों की कथित रूप से सुविधा के लिए मुस्लिम दुकानदारों से अपनी दुकानों के आगे नेमप्लेट लगाने को कहा गया है। योगी सरकार ने खासतौर पर कांवड़ यात्रा के रूट पर पड़ने वाले मुस्लिम दुकानों को यह आदेश दिया है।