मुख्यपृष्ठग्लैमरपवन का चेहरा भी भूल गई अक्षरा

पवन का चेहरा भी भूल गई अक्षरा

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह काफी बिंदास हैं। वे किसी से नहीं डरतीं। हालांकि, अपने स्वभाव के कारण वे कई बार विवादों में भी फंसी हैं। अक्षरा का नाम अतीत में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के साथ भी जुड़ा था। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में की हैं। फिर विवाद के बाद दोनों अलग हो गए। हाल ही में अक्षरा ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ भविष्य में दोबारा काम करने से जुड़े सवाल पर कहा, ‘मुझे उस इंसान का चेहरा भी याद नहीं आता है तो फिर मैं काम वैâसे करुंगी? हम कभी साथ में नहीं दिखेंगे।’

अन्य समाचार