मुख्यपृष्ठग्लैमरफंस गए अक्षय

फंस गए अक्षय

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी ३’ चर्चा में है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसकी जानकारी बीते दिनों खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की। अब खबरों की मानें तो फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है। फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में आरोप लगाए गए हैं कि इस फिल्म में वकीलों और जजों का मजाक उड़ाने की कोशिश की जा रही है। फिल्म जॉली एलएलबी ३ के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में दावा किया गया है कि इस फिल्म में न्यायतंत्र का अपमान करने की कोशिश की गई है। यह शिकायत जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान की ओर से दायर कराई गई है। अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने सिविल न्यायाधीश अजमेर उत्तर की अदालत में ‘जॉली एलएलबी ३’ की शूटिंग रोकने की अर्जी लगाई है।

अन्य समाचार