सामना संवाददाता / मुंबई
अजीत पवार गुट ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्विवाद सीटों के लिए २५ उम्मीदवारों की सूची तय कर ली है। इसमें अजीत पवार ने सिर्फ पुणे की वडगांव शेरी सीट पर दावा किया है। अंतिम समय में साथ आए मौजूदा विधायक चेतन तुपे की सीट हडपसर को शामिल नहीं करने से उलझन बढ़ गई है। एक तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने भी अप्रत्यक्ष चेतावनी देते हुए कहा है कि सीट निर्धारण की खबर झूठी है। वहीं शिंदे गुट के नाना भानगिरे पिछले कई दिनों से हडपसर विधानसभा क्षेत्र में तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने इस जगह पर दावा भी किया है। इसलिए अजीत पवार ने सतर्कता बरतते हुए अपने उम्मीदवारों की संभावित सूची तय कर ली है, ऐसे में पुणे की दो सीटों पर महायुति टूटने की आशंका है। सबसे पहले, जहां वडगांव शेरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के जगदीश मुलिक विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, वहीं सुनील टिंगरे का नाम संभावित सूची में दिया गया है और तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। अजीत पवार ने सीधे तौर पर टिंगरे को तैयारी करने का निर्देश दिया है। अब देखना होगा कि भाजपा के जगदीश मुलिक क्या कदम उठाते है।
संभावित सूची में हडपसर का उल्लेख नहीं है। लोकसभा चुनाव के बाद से ही शिंदे गुट के नाना भंगिरे भी विधानसभा की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कई भाषणों और संवादों में इस सीट पर दावा किया है। यह मांग वरिष्ठजनों से की गई है। तो क्या ये सीट शिंदे गुट को मिलेगी? ये तो भविष्य में पता चलेगा।