मुख्यपृष्ठग्लैमर६ घंटे वॉशरूम नहीं जा पाई आलिया

६ घंटे वॉशरूम नहीं जा पाई आलिया

वॉशरूम जाने को अंग्रेजी में नेचर्स कॉल भी कहते हैं। मगर बुरा हो इस पैâशन का कि कोई शख्स बुलावा आने के बाद भी वहां नहीं जा पाए। हाल ही में अभिनेत्री आलिया कुछ ऐसे ही सीन में फंस गई थीं। असल में उन्होंने एक काफी लंबी साड़ी जो पहन ली थी। आलिया से एक शो में मेट गाला २०२४ में २३ फीट लंबे पल्ले वाली साड़ी पहनने को लेकर सवाल पूछा गया। अर्चना पूरण सिंह ने उनसे पूछा कि ऐसे कपड़ों में कोई वॉशरूम वैâसे जा सकता है? जिस पर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा, ‘मैं करीब ६ घंटे तक वॉशरूम नहीं जा पाई थी।’ अब आलिया का जवाब यह बताने के लिए काफी है कि उस वक्त वे किस मानसिक दौर से गुजर रही होंगी।

अन्य समाचार