मुख्यपृष्ठग्लैमरआलिया को ‘अटेंशन डेफिसिट डिसऑर्डर’

आलिया को ‘अटेंशन डेफिसिट डिसऑर्डर’

कहते हैं कि बड़े लोगों की बीमारियों के नाम भी बड़ी होती हैं। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी का नाम भी अजीब है। आलिया भट्ट ने हाल ही में बताया है कि वह एक बीमारी से ग्रसित हैं और इस बीमारी का नाम ‘अटेंशन डेफिसिट डिसऑर्डर’ है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ के अनुसार, इससे जूझ रहे लोगों को अत्यधिक बेचैनी, कई चीजें भूल जाना, ध्यान केंद्रित करने और आत्म नियंत्रण में क’िनाई होती है। मेडिकेशन, सायकोथेरेपी, ट्रेनिंग व अन्य तरीकों से इसके लक्षणों को कम किया जा सकता है। बहरहाल, कल आलिया के पिता महेश भट्ट का जन्मदिन था और इस अवसर पर उन्होंने लिखा, ‘आपके जैसा कोई नहीं।’

अन्य समाचार