मुख्यपृष्ठग्लैमरआखिरी शूट पर आलिया!

आखिरी शूट पर आलिया!

एक्ट्रेस आलिया भट्ट प्रेग्नेंसी ब्रेक के बाद एक बार फिर काम पर लौट आई हैं। दरअसल, उनकी आनेवाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग पिछले साल ही पूरी हो गई थी। लेकिन फिल्म के एक स्पेशल गाने की शूटिंग अभी भी बाकी थी। अब इस फिल्म के एक आखिरी और स्पेशल गाने की शूटिंग के लिए आलिया कश्मीर के लिए निकली हैं। बुधवार सुबह एक्ट्रेस को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी मां सोनी राजदान और बड़ी बहन शाहीन भट्ट भी नजर आईं । कहा जा रहा है कि आलिया शूट के लिए कश्मीर रवाना हुई हैं। करण अपनी फिल्म के आखिरी गाने को कश्मीर की वादियों में शूट करेंगे। इससे पहले मंगलवार रात रणवीर सिंह कश्मीर के लिए रवाना हुए थे। इस मौके पर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग। एक फिल्म जिसे मैंने सात साल बाद डायरेक्ट किया है। एक गाने की शूटिंग जो मेरे अब तक के फेवरेट फिल्ममेकर के लिए एक श्रद्धांजलि है अब और नहीं कहूंगा बाकी सब ऑडियंस कहेगी।’ फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ २८ जुलाई, २०२३ को रिलीज होगी।

अन्य समाचार