मुंबई में ट्रैफिक का कहना ही क्या। अगर १० मिनट का रास्ता है तो इसे तय करने में आधा या कभी कभार तो एक घंटे भी लग जाता है। तब तक आप बंद गाड़ी में पहलू बदलते रहिए। अब घूमने-फिरने की बात हो तो चलता है पर यदि कहीं टाइम से पहुंचना हो तो फिर बंटाधार होना तय है। ऐसे में कार से अच्छा ऑटोरिक्शा है, कम से कम वह जल्दी पहुंच सकता है क्योंकि वह कम जगह में निकल सकता है। हाल ही में आलिया भट्ट ने शायद इसीलिए ऑटो की सवारी की। आलिया ने अपनी लग्जरी कारों को छोड़कर मुंबई में ऑटो में सफर किया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आलिया अपनी टीम के साथ नजर आ रही हैं और ऑटो में उनके साथ उनका बॉडीगार्ड बैठा है। इस दौरान आलिया ने शर्ट व पैंट पहनी थी और मास्क लगाया था।