मुख्यपृष्ठग्लैमरआलिया के रोमांस से नहीं पड़ता फर्क

आलिया के रोमांस से नहीं पड़ता फर्क

फिल्मी दुनिया पर्दे पर सारा कारोबार ही रोमांस पर टिका होता है। ऐसे में अगर पति-पत्नी दोनों हीरो-हीरोइन हों तो मुश्किल हो ही सकती है। अब दीपिका दूसरे से पर्दे पर रोमांस करेंगी तो रणवीर सिंह का दिल नहीं जलेगा क्या? खैर, रणवीर का तो पता नहीं पर रणबीर कपूर का तो नहीं जलेगा। रणबीर ने आलिया भट्ट के दूसरे हीरो संग रोमांटिक सीन्स करने को लेकर कहा है, ‘मैं इनसिक्योर पार्टनर नहीं हूं। दूसरे शख्स के साथ आलिया ने पर्दे पर कई बार रोमांस किया है, उसे देखकर मैं कभी इनसिक्योर नहीं हुआ।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर १० साल पहले मेरा पार्टनर ऐसा कुछ कर रहा होता…तो शायद मैं इनसिक्योर होता।’ बंदा वाकई काफी समझदार है।

अन्य समाचार