मुंबई में दोस्तों के बीच एक जुमला काफी चलता है, जब भी किसी को दूसरे की बात पसंद नहीं आती तो वो कहता है, अलीबाग से आयला समझा है क्या? अब इसका मतलब क्या है, यह तो वही जानें पर अभिनेत्री कृति सेनन ऐसा नहीं कह सकती। क्योंकि उनका अलीबाग में आना-जाना लगा हुआ है और आगे भी जारी रहेगा। असल में बात ही कुछ ऐसी है। कृति सेनन ने अलीबाग में २,००० वर्ग फीट जमीन खरीदी है, जिसकी कीमत २ करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। यह प्लॉट मांडवा बीच से २० मिनट की दूरी पर स्थित है। इस मामले में कृति का कहना है, ‘कुछ समय से मेरी नजर अलीबाग पर थी, यहां तक कि मेरे पिता भी इस निवेश से काफी खुश हैं।’ जय हो!