मुख्यपृष्ठग्लैमरसब नहीं है सही

सब नहीं है सही

बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्चित और पॉवर कपल के तौर पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं, दोनों जब भी साथ आते हैं समा बांध देते हैं। लेकिन लगता है बॉलीवुड के इस बाजीराव और मस्तानी की जोड़ी को किसी की नजर लग गई है। तभी तो आए दिन इनके खटपट की खबरें सामने आती रहती हैं। खबर तो यह भी आ रही है कि दोनों के बीच कुछ अनबन चल रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस की नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में दोनों के बीच पैंâस को सब सही नहीं लग रहा है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में रणवीर अपनी पत्नी दीपिका का हाथ मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन दीपिका ने उनकी तरफ देखा तक नहीं। इस वीडियो को देखने के बाद से पैंâस दोनों के बीच खटपट के कयास लगा रहे हैं। खैर, इस अफवाह में कितना दम है यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा…!

अन्य समाचार