पिछले कुछ दिनों से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों के बीच खटपट की खबरें सामने आ रही थीं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पोस्ट ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। इस पोस्ट के बाद से उनके फैंस भी खूब एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। दरअसल, हाल ही में टाइम मैग्जीन द्वारा अपने कवर पेज पर फीचर किया गया था। एक्ट्रेस के इस अचीवमेंट को लेकर रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका को आइकॉनिक बताते हुए स्टोरी पोस्ट की थी। इसके अलावा जब दीपिका टाइम मैग्जीन को इंटरव्यू दे रही थीं, उसी दौरान रणवीर ने उनके इंटरव्यू प्लेस पर पहुंचकर अपनी वाइफ को सरप्राइज दिया। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थाम स्वीट किस भी किया था। अब यह बात तो तय है कि दोनों के बीच सब ठीक है यानी ऑल इज वेल…!