मुख्यपृष्ठनए समाचारएक विचार से काम करें ‘मविआ' के सभी दल -उद्धव ठाकरे के...

एक विचार से काम करें ‘मविआ’ के सभी दल -उद्धव ठाकरे के साथ बैठक के बाद शरद पवार की प्रतिक्रिया

सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की मंगलवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से ‘सिल्वर ओक’ आवास पर हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक बहस छिड़ गई है। इस पर शरद पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया। ‘महाविकास आघाड़ी में शामिल सभी दल महाविकास आघाड़ी के रूप में एक सोच के साथ काम करें,’ ऐसी चर्चा होने की बात शरद पवार ने कही।
शरद पवार ने कहा, ‘महाविकास आघाड़ी में विभिन्न दल शामिल हैं। अपने-अपने दलों की भूमिका अलग हो तो भी आघाड़ी में काम करते समय एक सोच के साथ काम करना पड़ता है। कुछ कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है और हमने तय किया है कि उनमें सभी को शामिल होना होगा’, ऐसी जानकारी शरद पवार ने दी।

महाविकास आघाड़ी दृढ़ – संजय राऊत
सांसद संजय राऊत ने इस मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ‘उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने इस बैठक में राजनीतिक मामलों और भविष्य की दिशा तय करने पर बहुत सकारात्मक चर्चा की। महाविकास आघाड़ी की एकता को अक्षुण्ण रखना ही इस मुलाकात का एजेंडा था। जान-बूझकर गलतफहमियां पैâलाई जा रही हैं। महाविकास आघाड़ी मजबूत है। कांग्रेस के साथ भी बातचीत शुरू है। गठबंधन में सभी दलों के बीच अच्छा संवाद है।’ कांग्रेस महासचिव अगले कुछ दिनों में उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे, ऐसी जानकारी सांसद संजय राऊत ने दी।

ताडोबा पर चर्चा- सुप्रिया सुले
सुप्रिया सुले ने इस बैठक के बारे में कहा कि ताडोबा पर मेरी और उद्धव जी की चर्चा हुई थी। मुझे लगता है कि रिश्ते में नमी जरूरी है।’

अन्य समाचार