मुख्यपृष्ठटॉप समाचारराहुल गांधी मामले में आईं चौतरफा प्रतिक्रियाएं ... ...तो भाजपा पर होंगे...

राहुल गांधी मामले में आईं चौतरफा प्रतिक्रियाएं … …तो भाजपा पर होंगे कई मानहानि के मामले!

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
‘मोदी’ उपनाम से जुड़े मानहानि के मामले में सूरत की सेशंस कोर्ट ने कल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी को २ साल की सजा सुनाई। हालांकि, अदालत ने राहुल को जमानत देते हुए पैâसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में जाने के लिए ३० दिनों की मोहलत भी दे दी। लेकिन राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद पूरे देश का सियासी माहौल गरमा गया है। सजा के विरोध में कांग्रेस और दूसरे विरोधी दलों की ओर से चौतरफा प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। अदालत के पैâसले के बाद राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को कोट करते हुए कहा कि ‘सत्य मेरा भगवान है।’ तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा है, ‘देश की मानहानि, जनता की मानहानि, सौहार्द की मानहानि, संविधान की मानहानि, अर्थव्यवस्था की मानहानि। अपनी बात को आगे विस्तार देते हुए अखिलेश यादव लिखते हैं, ‘भाजपा पर उपर्लिखित न जाने कितने प्रकार के मानहानि के मुकदमे होने चाहिए। विपक्ष को नगण्य मुकदमों में फंसाकर अपना राजनीतिक भविष्य साधनेवाली भाजपा विपक्ष की ताकत से डर गई है।

सत्ताधारी महाराष्ट्र के साथ विश्वासघात का पाप नहीं छुपा सकते!

सूरत के कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने सूरत से रवाना होने से पहले महात्मा गांधी का एक कोट ट्वीट कर कहा, ‘मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की तस्वीर के साथ विधानमंडल की सीढ़ियों पर अपमानजनक व्यवहार सत्ताधारी दलों की घटिया राजनीति को दर्शाता है। इतने निचले स्तर पर उतर कर सत्ता पक्ष बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे से आम जनता का ध्यान नहीं हटा पाएगा। यह बात कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात ने कही। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत करके सत्ताधारी दल महाराष्ट्र के लोगों के साथ किए गए विश्वासघात के पाप पर पर्दा नहीं डाल पाएगी। थोरात ने साफ तौर पर सत्ताधारी दलों के विधायकों से कहा कि हमारे पास भी चप्पलें और आपके नेताओं की तस्वीरें हैं। बालासाहेब थोरात ने सत्ताधारी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अंग्रेजों की तरफ से लड़नेवाले हमें क्या सिखाएंगे। शिंदे-फडणवीस गुट के नेता लगातार छत्रपति शिवाजी महाराज, संत तुकाराम, महात्मा फुले जैसी महान हस्तियों के बारे में विवादित बयान दे रहे हैं। इस तरह के बयान देकर उन्होंने लगातार महापुरुषों का अपमान किया है, लेकिन आज तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कांग्रेस नेता को मिली सजा पर पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘हम कानून के तहत आगे बढ़ेंगे। हमें पहले से ही मालूम था।’ खरगे ने यह भी कहा कि ये लोग बार-बार जज बदल रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि हम पैâसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में जाएंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पैâसले के बाद रायपुर में कहा, ‘मीडिया को भी दबाने की कोशिश है। न्यायपालिका को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है और राजनीतिक दल से जुड़े लोगों पर भी ऐसी ही कार्रवाई कर रहे हैं।

`सड़कों पर उतरने के अलावा कोई विकल्प नहीं’
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि देशभर में कांग्रेस पार्टी के बढ़ते प्रभाव को देखकर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी डरी हुई है। यही वजह है कि विपक्षी दलों के नेताओं पर कार्रवाई की गई है। केंद्र सरकार के दबाव तंत्र के खिलाफ सड़कों पर उतरने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
`भाजपा को है हार का डर’
पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि राहुल गांधी जनता से जुड़े मुद्दों को आक्रामक तरीके से उठा रहे हैं। इस वजह से अब आगामी चुनाव में पीएम मोदी को हार का डर सता रहा है। प्रदेश में विधान परिषद और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत से इसकी पुष्टि भी हो चुकी है।

राहुल गांधी सजा मामले में बिफरा विपक्ष
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि राहुल गांधी के साथ गलत हुआ है। यह एक्शन दिखाता है कि मोदी जी घबराए हुए हैं और वह २०२४ के आमचुनाव के लिए तैयार नहीं है। इसलिए विपक्षी नेताओं के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जा रही है। यह कुछ दिन और रहेंगे तो लोकतंत्र, संविधान को खत्म कर देंगे।
वाराणसी कोर्ट ने खारिज की याचिका
वैंâब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए भाषण को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भाजपा नेता की याचिका वाराणसी कोर्ट ने खारिज की। वाराणसी की अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा कथित भाषण अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की निर्धारित सीमा के दायरे में है।
जुल्मी सरकार को सड़कों पर देंगे करारा जवाब! – नाना पटोले
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे भ्रष्ट लोगों के बारे में एक भूमिका प्रस्तुत की थी। यह सच है कि नीरव मोदी और ललित मोदी जनता का पैसा लूट देश छोड़कर भाग गए हैं। इस बयान को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई केंद्र की मोदी सरकार के दबाव में की गई है। मोदी सरकार लोगों के बीच राहुल गांधी के बढ़ते प्रभाव को देखकर डर गई है। इसी डर की वजह से राहुल गांधी को फंसाने की कोशिश की जा रही है। यह आरोप महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने लगाया है। मीडिया से बातचीत करते हुए नाना पटोले ने कहा कि जनता का पैसा लेकर भागनेवालों के खिलाफ राहुल गांधी ने अपना एक स्टैंड लिया था लेकिन उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर दबाव में यह कार्रवाई की गई। कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है।

मेरे भाई कभी नहीं डरे – प्रियंका गांधी
राहुल गांधी की बहन और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मेरे भाई न कभी डरे हैं, न ही कभी डरेंगे। वो सच बोलते हुए जिये हैं और आगे भी सच बोलते रहेंगे। साथ ही देश के लोगों की आवाज भी उठाते रहेंगे।’

अन्य समाचार