ऑलराउंडर

मासूम-सा चेहरा, प्यारी हंसी और कमाल की एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनानेवाली श्रद्धा कपूर के अभिनय से तो आप सभी वाकिफ होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस बड़ी आसनी से कई एक्सेंट में बात कर सकती हैं? इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें श्रद्धा को ब्रिटिश,  फ्रेंच और अमेरिकी लहजे में बोलते हुए दिखाया गया है। फैंस इससे काफी इंप्रेस हैं। दरअसल, नेटफ्लिक्स इंडिया के हाल ही में पोस्ट किए गए एक वीडियो में पूछा गया कि क्या वह कई एक्सेंट में बात कर सकती हैं? फिर श्रद्धा ने अलग-अलग भाषाओं के साथ जवाब देना शुरू किया। उन्होंने फ्रेंच में बोलना शुरू किया, जिसके बाद वह ब्रिटिश और फिर अमेरिकन लैंग्वेज में बोलने लगीं। वीडियो में श्रद्धा को ऐसे तीन भाषाओं में खूबसूरती से बोलते देख फैंस उन पर फिदा हो गए हैं। एक्ट्रेस के इस टैलेंट से उनके फैंस काफी इंप्रेस हुए हैं। उनके ब्रिटिश लहजे ने खासकर सबका बहुत ध्यान खींचा है और फैंस ने उनके उच्चारण और हैरी पॉटर के वैâरेक्टर हर्मियोन ग्रेंजर के बीच तुलना भी की, जिसे एमा वॉटसन ने प्ले किया था।

अन्य समाचार