मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जानेवाले आखिरी टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज की मौजूदा सीरीज में भारत ०-२ से पीछे है। दिल्ली में जन्मे हर्षित न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट के लिए रिजर्व प्लेयर्स में थे, लेकिन उन्हें रणजी मैच खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया। राणा ने रणजी ट्रॉफी में असम के विरुद्ध ७ विकेट लेने के अलावा ५९ रन की पारी खेली, जिससे दिल्ली ने १० विकेट से जीत दर्ज करके बोनस अंक अर्जित किया। पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता और दिल्ली के वर्तमान कोच सरनदीप सिंह ने बातचीत में कहा, ‘वह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। यह टीम के लिए अच्छा होगा अगर वह ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले मुंबई टेस्ट खेलें।’ हर्षित राणा ने असम के खिलाफ धमाल मचाने के बाद कहा, ‘टीम प्रबंधन चाहता था कि मैं ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले घरेलू मैच खेलूं और मुझे खुशी है कि मैंने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया।’