लखनऊ। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार कह रही है कि हमारे पास कई इंजन हैं। उड़ीसा में तीनों इंजन भिड़ा दिए। अखिलेश यादव ने कहा कि पता होगा बीजेपी की सरकार के जो मंत्री थे, वह सरकार कहती थी कि ट्रेन में ऐसे कवच लगाए गए, इलेक्ट्रॉनिक कवच है। इसके अंदर भी अगर ट्रेन पीछे से आएगी तो भी सिग्नल मिल जाएगा और आगे से इंजन टकराने के लिए आएंगे तभी सिग्नल मिल जाएगा। बताओ उड़ीसा में कहां चला गया ये कवच। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जानती है कि सरकार के सभी सिग्नल फेल हो गए है। जो टेस्ट हो रहे थे वे सभी फेल हो रहे थे और इलेक्ट्रॉनिक कवच भी फेल हो गया। रेलवे की तरफ से बताया गया कि ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन के मेन लाइन से गुजर रही थी, उसी वक्त डिरेल होकर वो अप लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई।