`द वाशिंगटन पोस्ट’ की नई रिपोर्ट से पता चलता है कि दक्षिण अफ्रीका में जन्मे एलन मस्क ने अपना बिजनस शुरू करने से पहले अमेरिका में अवैध रूप से काम किया था। `वाशिंगटन पोस्ट’ ने खुलासा किया कि एलन मस्क अपने भाई किंबल के साथ अफ्रीका से अमेरिका में प्रवास करने की कहानी को कई बार बताते हैं। हालांकि, उन्होंने कभी यह नहीं बताया कि कैसे उन्होंने अपनी ३०० मिलियन डॉलर की कंपनी बनाने के लिए अवैध रूप से अमेरिका में रहना शुरू किया, जहां टेस्ला और अन्य उपक्रमों की शुरुआत हुई और जिसने उन्हें दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति और यकीनन अमेरिका का सबसे सफल अप्रवासी बना दिया। `जिप २’ के पूर्व बोर्ड सदस्य और बाद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेरेक प्राउडियन ने कहा, ‘उनका इमीग्रेशन स्टेटस वैसा नहीं था जैसा होना चाहिए ताकि वे अमेरिका में कंपनी चलाने के लिए कानूनी रूप से काम कर सकें।’ रिपोर्ट के अनुसार, निवेशक भी जोखिम नहीं उठाना चाहते थे। दरअसल, जब वेंचर कैपिटल फर्म मोहर डेविडो वेंचर्स ने १९९६ में मस्क की कंपनी के लिए ३ मिलियन डॉलर का फाइनेंस किया था, तो समझौते में मस्क भाइयों और उनके सहयोगी को लीगल वर्क स्टेटस हासिल करने के लिए ४५ दिन का समय दिया गया था। अन्यथा, निवेश वापस ले लिया जाएगा।