मुख्यपृष्ठग्लैमरफ्लॉवर नहीं फायर हैं अल्लू

फ्लॉवर नहीं फायर हैं अल्लू

हैदराबाद में फिल्म ‘पुष्पा-२’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद जहां सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के तमाम वीडियोज और फोटोज की बाढ़-सी आ गई, वहीं पैंâस सहित तमाम लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। इसी बीच अल्लू की रिहाई की मांग करते हुए एक पैâन ने जेल के बाहर खुदकुशी करने का भी प्रयास किया। खैर, हाई कोर्ट द्वारा तत्परता दिखाने के बावजूद समय पर आदेश के कोर्ट न पहुंचने के कारण अल्लू को जेल में ही रात बितानी पड़ी।
लिया मां का आशीर्वाद
वायरल हो रहे वीडियोज में जेल से रिहा होने के बाद अल्लू को लेने उनके पिता और ससुर पहुंचे थे। घर पहुंचते के बाद अल्लू जैसे ही कार से बाहर निकले दरवाजे पर खड़ी मां की तरफ बढ़कर उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया। इसी बीच अल्लू का बेटा दौड़ते हुए उनकी ओर पहुंचा जिसे अल्लू ने गोद में उठाकर गले से लगा लिया। इसके बाद इमोशनल हुई पत्नी ने उन्हें बांहों में कसकर भर लिया।
यह दुर्भाग्यपूर्ण था
अपने फैंस को संबोधित करते हुए अल्लू ने कहा, ‘मैं ठीक हूं और पैंâस को मेरे बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं कानून और न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करता हूं। मामला अदालत के अधिकार क्षेत्र में है, इसलिए मैं इस स्तर पर अधिक कमेंट नहीं कर सकता। मैं अदालत की कार्यवाही का सम्मान करता हूं। मैं प्यार और समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं। मैं अपने सभी पैंâस को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और सहयोग करूंगा। मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण था।’
विजय ने लगाया गले
‘पुष्पा भाऊ’ के जेल से बाहर आने के बाद अल्लू के घर पहुंचे उनके करीबी दोस्तों में से एक विजय देवरकोंडा ने अल्लू को देखते ही अपनी बांहों में भर लिया। ऐसा लग रहा था मानो विजय देवरकोंडा को अल्लू अर्जुन के जेल से घर वापस आने की जितनी खुशी हुई है, उतनी शायद ही किसी और को हुई हो।

अन्य समाचार