फिल्म ‘पुष्पा २’ के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को लेकर उनकी को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर अविश्वास व्यक्त करते हुए लिखा, ‘इस समय जो कुछ भी देख रही हूं, उस पर विश्वास नहीं कर सकती।’ उन्होंने इस घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद दुखद’ बताया। इसके साथ ही रश्मिका ने यह भी कहा कि ‘हर चीज के लिए एक ही व्यक्ति को दोषी ठहराया जाना निराशाजनक है। यह स्थिति अविश्वसनीय और हृदयविदारक है।’ इस बीच हाई कोर्ट ने जहां अल्लू को अंतरिम जमानत दे दी है, वहीं मृतका रेवती के पति भास्कर ने कहा, ‘मैं केस वापस लेने के लिए तैयार हूं। मुझे गिरफ्तारी के बारे में पता नहीं था और अल्लू अर्जुन का उस भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है, जिसमें मेरी पत्नी की मौत हुई।’