मुख्यपृष्ठनए समाचारगुजरात में गजब बा... १२वीं में फेल नीट में मिले ७०५ अंक!

गुजरात में गजब बा… १२वीं में फेल नीट में मिले ७०५ अंक!

नीट यूजी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नीट २०२४ यूजी परीक्षा में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने ७०० से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। जून में नीट यूजी रिजल्ट जारी होने पर गुजरात की एक ऐसी छात्रा की मार्कशीट की फोटो वायरल हुई थी, जो १२वीं में फेल हो गई थी, लेकिन नीट यूजी परीक्षा में ७०५ अंक हासिल कर सुर्खियों में छा गई। २० जुलाई को एनटीए की वेबसाइट पर सिटी और सेंटर वाइज नीट यूजी रिजल्ट अपलोड किए गए थे। उसके बाद से यह छात्रा फिर से चर्चा में है। इसका नाम अंजलि हिरजीभाई पटेल बताया जा रहा है। इस छात्रा के नाम से २ मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक १२वीं बोर्ड परीक्षा की है और दूसरी नीट यूजी की। मार्कशीट के हिसाब से अंजलि १२वीं में फिजिक्स और केमिस्ट्री में फेल हो गई थीं, लेकिन नीट में ७०५ अंक हासिल करने में सफल हो गर्इं।
गौरतलब है कि लड़की का नीट का रिजल्ट देखकर हर कोई हैरान है। नीट में छात्रा ने फिजिक्स में ९९.८, केमिस्ट्री में ९९.१ परसेंटाइल हासिल किया। बॉयलॉजी में ९९.१ परसेंटाइल है। हालांकि, नीट परीक्षा पास करने के बावजूद छात्रा मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं पा सकेगी, क्योंकि इसके लिए ५० अंकों के साथ १२वीं परीक्षा पास करना जरूरी है।

कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना
इस मामले में कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने इस मामले में मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, मोदी का एकलव्य आखिरकार गुजरात में ही मिला। १२वीं में फेल…लेकिन नीट में ७२० में से ७०५ अंक। जहां एक सोशल मीडिया पर इस लड़की की आलोचना हो रही है तो दूसरी ओर कुछ लोगों का साथ भी मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा कि अगर १२वीं फेल मनोज शर्मा घ्झ्ए बन सकते हैं तो १२वीं फेल नीट एग्जाम टॉप क्यों नहीं कर सकती?

 

 

 

अन्य समाचार