टीम इंडिया ने इस साल का एशिया कप जीतकर अपना आठवां एशिया कप का खिताब हासिल किया है। इसी बीच एसीसी और एसएलसी ने श्रीलंका के मैदानों पर मौजूद ग्राउंड स्टाफ को सम्मान राशि भेट की है। हालांकि, इस चीज को लेकर कुछ पैंâस आरोप लगा रहे हैं कि यह कदम एसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके बोर्ड को बेइज्जत करने के लिए उठाया है। बता दें कि एशिया कप २०२३ टूर्नामेंट के प्राइस मनी की बात करें तो चैंपियन टीम इंडिया को एशिया कप का खिताब जीतने पर १.२५ करोड़ रुपए मिले हैं। रनर-अप टीम श्रीलंका की बात करें तो उन्हें ८२ लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है। वहीं सुपर ४ स्टेज के पॉइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर रही टीम को ५१ लाख रुपए हासिल हुए हैं। सुपर ४ स्टेज में चौथे पायदान पर रही टीम पाकिस्तान को एशिया कप २०२३ से महज २५ लाख रुपए हासिल हुए हैं।