मुख्यपृष्ठखेलगेंदबाज की गजब कंजूसी ...5 रन देकर झटके 4 विकेट

गेंदबाज की गजब कंजूसी …5 रन देकर झटके 4 विकेट

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच किंग्सटन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसके तीसरे दिन वेस्टइंडीज के एक गेंदबाज ने गजब की कंजूसी दिखाई। यह कमाल वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेडन सील्स ने किया। सील्स ने रन देने में कंजूसी की लेकिन विकेट लेकर इतिहास रच दिया। सील्स ने बांग्लादेश की पहली पारी को १६४ रनों पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने १५.५ ओवर गेंदबाजी की और १० मेडन ओवर फेंकते हुए चार विकेट लिये। इतना ही नहीं, सील्स ने सिर्फ पांच रन ही दिए। टेस्ट में इस तरह के कारनामे कम ही देखने को मिलते हैं।
बना डाला रिकॉर्ड
सील्स का इकोनॉमी रेट ०.३० का रहा है जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा बेस्ट इकोनॉमी रेट है। इस फेहरिस्त में पहला नाम भारत के बापू नंदकर्णी का है। बापू ने १९६४ में इंग्लैंड के खिलाफ ३२ ओवरों में २७ मेडन फेंकते हुए पांच रन दिए थे। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट ०.१५ का रहा है। उनके बाद सील्स का नंबर है। उनके बाद इंग्लैंड के जिम लेकर, ऑस्ट्रेलिया के जिम बुर्वेâ, इंग्लैंड के डेविड एलन, भारत के उमेश यादव और मनिंदर सिंह, ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन का नाम भी है।

अन्य समाचार