- अब तक छह लाख मुंबईकरों ने लिया लाभ
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबईकरों के स्वास्थ्य को स्वस्थ और सुदृढ़ रखने के लिए महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र (आपला दवाखाना) को जनता का भारी प्रतिसाद मिल रहा है। इन स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज कराने वालों की संख्या छह लाख से अधिक हो गई है।
बता दें कि इस समय मुंबई के १०७ स्थानों पर हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र कार्यान्वित है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र न केवल कमाल कर रहे हैं, बल्कि रोगों को भी बेहाल कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि १७ नवंबर २०२२ को हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया था। इसके माध्यम से मुंबई के झोपड़पट्टी क्षेत्रों में रहनेवाले नागरिकों को पांच से दस मिनट की दूरी पर इलाज मुहैया कराने और बड़े अस्पतालों में मरीजों के बोझ को कम करने के इरादे से मनपा इस योजना को बढ़ावा दे रही है। स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त संजय कुर्हाडे के मार्गदर्शन में योजना का लगातार विस्तार किया जा रहा है। शहर में अब तक १०७ स्थानों पर स्वास्थ्य केंद्र शुरू किया गया है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शुरू स्वास्थ्य केंद्रों में ३० नवंबर २०२२ तक एक लाख, ७ जनवरी २०२३ तक दो लाख, ३ फरवरी २०२३ तक तीन लाख, २२ फरवरी २०२३ तक चार लाख और ६ मार्च तक पांच लाख मरीजों के इलाज का दायरा पार कर चुका था, जो अब यानी १ अप्रैल शाम तक यह संख्या ६०२३४८ तक पहुंच गई।
क्लीनिकों का लाखों मरीजों ने लिया लाभ
इनमें से ५,७९,१३४ मरीज इन क्लीनिकों से नि:शुल्क चिकित्सा जांच और दवा का लाभ उठा चुके हैं। इसी तरह पॉलिक्लिनिक और डायग्नोस्टिक सेंटरों में २३,२१४ रोगियों ने दंत चिकित्सा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सक, त्वचा विशेषज्ञ जैसी उपचार सुविधाओं का लाभ उठाया है।
ये हो रही जांच
मनपा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त चिकित्सा जांच, दवा, मामूली चोट लगने पर प्राथमिक उपचार सहित १४७ प्रकार के रक्त परीक्षण किए जा रहे हैं। इसके अलावा एक्स-रे, सोनोग्राफी आदि परीक्षणों के लिए पैनल पर डायग्नोस्टिक केंद्रों के माध्यम से मनपा की दरों पर संबंधित चिकित्सा सेवाएं मुहैया की जा रही हैं। साथ ही पॉली क्लीनिक व डायग्नोस्टिक सेंटर के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ये स्वास्थ्य केंद्र सुबह सात से दो बजे और दोपहर तीन बजे से रात ११ बजे तक शुरू हैं। इसका लाभ रात के समय काम से घर लौटने वालों को हो रहा है।
मरीजों की रखी जा रही जानकारी
इन स्वास्थ्य केंद्रों में अत्याधुनिक तकनीक और टैब आधारित सॉफ्टवेयर की मदद से रोगी की जानकारी, रोग विवरण, दवा का स्टॉक और वितरण के साथ-साथ संदर्भित किए गए नैदानिक सुविधाओं को रिकॉर्ड रखा जा रहा है। इसी तरह से हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्रों में पेपरलेस कामकाज किए जा रहे हैं।