सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में आज यानी १५ जून से स्कूल खुलने जा रहे हैं। इसी दरम्यान शिंदे सरकार के स्कूली शिक्षा मंत्री और अधिकारी विदेश दौरे पर हैं। इसके साथ ही स्कूल खुलने के पहले ही दिन लाखों विद्यार्थियों को बिना नई यूनिफॉर्म के स्कूल जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। यह शिंदे सरकार का कमाल नहीं तो क्या है?
बता दें कि मई महीने की लंबी छुट्टियों के बाद न केवल छात्रों की चहचहाहट से कक्षाएं गूंज उठेंगी, बल्कि स्कूलों के बाहर अभिभावकों का भी हुजूम दिखाई देगा। इस बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत पर्व के रूप में करने का पैâसला किया है। पहले दिन को अविस्मरणीय बनाने, छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाने और स्कूल के प्रति प्रेम जगाने के लिए शैक्षणिक पाड़वा मना कर छात्रों का स्वागत किया जाएगा। दूसरी तरफ अब यह भी साफ हो गया है कि छात्रों को पहले दिन यूनिफॉर्म नहीं मिलेगा। हालांकि, उन्हें उपहार के रूप में पुस्तकें जरूर मिलेंगी।
केंद्र सरकार की स्टार्स उपक्रम और समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में शैक्षणिक पर्व पाड़वा मनाया जाएगा। इस दिन स्कूलों में छात्रों के स्वागत की तैयारी की जाएगी। छात्रों का स्वागत रंगोली बनाकर और स्कूल के प्रवेश द्वार पर तोरण बांधकर किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल के पहले दिन छात्रों को शैक्षणिक सामग्री, पाठ्य पुस्तकें, खाद्य पदार्थ आदि दिया जाएगा। इतना ही नहीं स्कूल में छात्रों का स्वागत करने के लिए खुद शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। दूसरी तरफ स्कूूल शिक्षा विभाग की निर्णय प्रक्रिया और मुफ्त यूनिफॉर्म को लेकर ऐन वक्त में बदलाव किया गया है। इस चलते राज्य के सरकारी, स्थानीय निकायों और जिला परिषद स्कूलोेंं के लाखों छात्र पहले ही दिन बिना नए यूनिफार्म के ही जाएंगे। बताया गया है कि यूनिफॉर्म की नीति में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके तहत एक यूनिफॉर्म स्कूल प्रबंधन समिति और दूसरा यूनिफॉर्म प्रदेश के महिला बचत गटों के माध्यम से तैयार कराया जाएगा।
जर्मनी दौरे पर शिक्षा मंत्री, अधिकारी
राज्य में स्कूल शनिवार से शुरू हो रहे हैं। स्कूल शिक्षामंत्री, शिक्षा आयुक्त, समग्र शिक्षा अभियान के प्रमुख प्रदीप कुमार डांगे, एससीईआरटी निदेशक राहुल रेखावार सहित कई अधिकारी जर्मनी के दौरे पर हैं। परिणामस्वरूप पहले दिन स्कूल प्रवेश समारोह और अन्य कार्यक्रम शिक्षा मंत्री की अनुपस्थिति में आयोजित किए जाएंगी।