यूपी के हरदोई से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां गाड़ी या स्ट्रेचर नहीं मिलने पर ट्राई साइकिल पर परिजनों को शव लेकर जाना पड़ा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया, जिसमें में मृतक के परिवार वाले बिलखते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि चीलपुरवा मोहल्ले के राजा राम की मौत हो गई थी। यूरिन इनफेक्शन के कारण मेडिकल कॉलेज लाया गया था, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने काफी मशक्कत की पर शव घर ले जाने के लिए वाहन और स्ट्रेचर नहीं मिला। आखिरकार परिजनों ने एक दिव्यांग की ट्राई साइकिल ली और उस पर शव को रखकर घर के लिए चले। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. जेके वर्मा ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। किसी ने शव ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग नहीं की, न ही कोई शिकायत की गई है। वीडियो के बारे में पता करेंगे कि कब का है। छानबीन के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।