सामना संवाददाता / मुंबई
घाती सरकार के राज में स्वास्थ्य सेवाएं कितनी बदतर हैं, इसके उदाहरण आए दिन सामने आ रहे हैं। इसी तरह की एक हृदय-विदारक घटना में एक दंपति के छह और साढ़े तीन वर्ष के जिगर के टुकड़े बुखार से तप रहे थे। हालांकि, अस्पताल से गांव तक सड़क खराब थी, जिस कारण एंबुलेंस सर्विस नहीं मिल सकी। वक्त पर इलाज न मिलने के कारण दिल के दोनों टुकड़ों की मौत हो गई। इस स्थिति में अपने बेटों के शवों को कंधों पर लादकर दंपति १५ किमी तक पैदल चला। यह चौंकानेवाली घटना गढ़चिरौली जिले के अहेरी तालुका के सुदूर इलाके पत्तीगांव में हुई।
विजय वडेट्टीवार ने साझा किया वीडियो
इस वीडियो को विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार ने अपने एक्स एकाउंट से शेयर किया और सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गढ़चिरौली जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की एक गंभीर हकीकत आज फिर सामने आई। अस्पताल से शव को घर ले जाने के लिए कोई एंबुलेंस नहीं थी। माता-पिता दोनों बच्चों के शवों को अपने कंधों पर ले गए। कीचड़ के बीच से रास्ता ढूंढते हुए वे पैदल ही १५ किमी दूर अहेरी तालुका के पत्तीगांव पहुंच गए। गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस जिले के पालक मंत्री हैं। हेलिकॉप्टर से घूमनेवाले महायुति के कैबिनेट मंत्री धर्माराव बाबा अत्राम का यह विधानसभा क्षेत्र है। ये दोनों पूरे महाराष्ट्र में कार्यक्रम कर रहे हैं और बता रहे हैं कि हम कैसे विकास कर रहे हैं। वडेट्टीवार ने कहा कि दोनों को जमीन पर जाकर देखना चाहिए कि उनके गढ़चिरौली जिले में लोग वैâसे रह रहे हैं और वहां कितनी मौतें हो रही हैं।