अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने एक्स पर लिखा है कि अमेरिका तीसरे विश्व युद्ध की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने लिखा कि मिडल ईस्ट में हमारे लिए कौन नेगोशिएशन कर रहा है? सभी जगह बम गिर रहे हैं! उन्होंने आगे लिखा कि बाइडन कैलिफोर्निया में समुद्र किनारे सो रहे हैं, वहीं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अपने साथी और मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज के साथ एक अभियान के तहत बस यात्रा कर रही हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी दी।