मुख्यपृष्ठनए समाचारमणिपुर घटना पर चिंतित हुआ अमेरिका ...महिला के वीडियो को बताया बेहद...

मणिपुर घटना पर चिंतित हुआ अमेरिका …महिला के वीडियो को बताया बेहद भयानक!

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
मणिपुर की घटनाओं पर अमेरिका ने चिंता प्रकट की है। हाल ही में मणिपुर की महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को अमेरिका ने बेहद भयानक बताया है। बता दें कि मणिपुर के कांगपोकपी जिले में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदुस्थान की दुनियाभर में बदनामी हुई है। अब इस घटना पर अमेरिका ने भी चिंता जताई है। अमेरिका की ओर से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा गया है कि यह घटना बेहद चौंकाने वाली और भयानक है। इस बारे में बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी वेदांत पटेल ने कहा कि हम इन महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए भारत सरकार के प्रयासों का समर्थन कर रहे हैं। ४ मई को कांगपोकपी जिले में दो महिलाओं को नग्न कर पीटा और घुमाया गया था। १९ जुलाई को इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इसके खिलाफ व्यापक आक्रोश पैâल गया। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे