अमेरिकी सेना ने इराक के पश्चिमी क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट समूह के संदिग्ध आतंकवादियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए हैं। इस हमले में १५ लोग मारे गए हैं और ७ अमेरिकी सैनिक भी घायल हो गए हैं। अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड ने कहा है कि आतंकवादी कई हथियारों, ग्रेनेड और विस्फोटक आत्मघाती बेल्टों’ से लैस थे। बता दें कि इराक और सीरिया में आतंकवादियों को उनके स्वघोषित खिलाफत से बेदखल करने के बाद अमेरिकी सेना की इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ाई वर्षों से जारी है। इराकी बलों ने कहा कि यह हमला देश के अनबर रेगिस्तान में किया गया था। अमेरेकी सेना के सेंट्रल कमांड ने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य पूरे क्षेत्र आईएसआईएस के शीर्ष आतंकवादियों की क्षमता को बाधित करना था। इराकी सेना ने एक बयान में कहा कि हवाई हमलों में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया था।