मुख्यपृष्ठनए समाचारजम्मू-कश्मीर में मिली अमेरिकन मेड एम-४ कार्बाइन

जम्मू-कश्मीर में मिली अमेरिकन मेड एम-४ कार्बाइन

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन में अमेरिकन मेड एम-४ कार्बाइन बरामद किया है। यह बंदूक एक मिनट में ९०० राउंड फायर कर सकती है। दावा किया जा रहा है कि यह हाईटेक बंदूक आतंकियों की है। १९८० के दशक में डिजाइन और विकसित की गई एम-४ कार्बाइन राइफलों का बड़े पैमाने पर नाटो देश इस्तेमाल करते हैं। संभावना जताई जा रही है कि अफगानिस्तान में जब तालिबान का कब्जा हुआ तो वहां मौजूद कई अमेरिकी जवानों के हथियार छूट गए थे। संभव है कि यही हथियार अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हों। इससे पहले पिछले महीने भी ऑस्ट्रिया निर्मित असॉल्ट राइफल बरामद हुई थी।
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, एम-४ कार्बाइन का यूज कई देशों में हुए गृहयुद्ध में भी किया गया है। इनमें सीरियाई, इराकी, यमनी, कोलंबियाई, कोसोवो गृहयुद्ध शामिल है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बंदूक में स्टील की गोलियां यूज की जाती है, जो इसे घातक बनाती है। इंडियन आर्मी में अपने कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर में सेवा देने वाले रक्षा विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी घाटी में आतंक फैलाने के लिए एम-४ कार्बाइन आतंकियों को मुहैया करा रही है।

अन्य समाचार